सन 2022 ईस्वी में कांग्रेस पार्टी पर एक विवेचना क्या रहेगा कांग्रेस पार्टी का भविष्यफल?/A discussion on the Congress party in the year 2022, what will be the future of the Congress party?

Astro Shastri G Only WhatsApp 9996230407 सन 2022 में कांग्रेस पार्टी एक विवेचना कांग्रेस पार्टी की स्थापना कुण्डली में धनु लग्न उदित है । लग्नेश गुरु वर्षारम्भ से 12 अप्रै . , 2022 ई . तक तृतीयस्थ रहेगा । फलतः कांग्रेस में अन्ततः धीरे - धीरे ढाँचागत परिवर्तन होंगे । परन्तु ध्यान रखें , साथ ही धनु लग्न पर शनि - साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा । फलस्वरूप कांग्रेस संघर्ष करती हुई ही प्रतीत होगी । पार्टी के पुनर्गठन सम्बन्धी अनेक गुप्त योजनाएं बनाई जाएंगी । पंजाब , उत्तराखण्ड , हि.प्र . में मज़बूत स्थिति के बावजूद साधारण परिणाम आने तथा शेष राज्यों में क्षीण स्थिति एवं प्रदर्शन से कांग्रेस पार्टी सचमुच आत्ममंथन या सर्जरी के लिए विवश हो जाएगी । यद्यपि 13 अप्रैल से गुरु चतुर्थ भावस्थ स्वराशिगत होकर संचार करने तथा 29 अप्रै . से 12 जुलाई , 2022 ई . तक शनि साढ़ेसाती का प्रभाव हटने से पार्टी को उत्तराखण्ड , पंजाबादि एक - दो राज्यों में प्राप्त वोट - प्रतिशत की सफलता से कुछ मनोबल प्राप्त होगा । राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य में कांग्रेसी को अलग-थलग एवं अप्रासंगिक होने की ...