संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सन 2022 ईस्वी में कांग्रेस पार्टी पर एक विवेचना क्या रहेगा कांग्रेस पार्टी का भविष्यफल?/A discussion on the Congress party in the year 2022, what will be the future of the Congress party?

चित्र
Astro Shastri G Only WhatsApp 9996230407 सन 2022 में कांग्रेस पार्टी एक विवेचना  कांग्रेस पार्टी की स्थापना कुण्डली में धनु लग्न उदित है । लग्नेश गुरु वर्षारम्भ से 12 अप्रै . , 2022 ई . तक तृतीयस्थ रहेगा ।  फलतः कांग्रेस में अन्ततः धीरे - धीरे ढाँचागत परिवर्तन होंगे । परन्तु ध्यान रखें , साथ ही धनु लग्न पर शनि - साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा ।  फलस्वरूप कांग्रेस संघर्ष करती हुई ही प्रतीत होगी । पार्टी के पुनर्गठन सम्बन्धी अनेक गुप्त योजनाएं बनाई जाएंगी ।  पंजाब , उत्तराखण्ड , हि.प्र . में मज़बूत स्थिति के बावजूद साधारण परिणाम आने तथा शेष राज्यों में क्षीण स्थिति एवं प्रदर्शन से कांग्रेस पार्टी सचमुच आत्ममंथन या सर्जरी के लिए विवश हो जाएगी ।  यद्यपि 13 अप्रैल से गुरु चतुर्थ भावस्थ स्वराशिगत होकर संचार करने तथा 29 अप्रै . से 12 जुलाई , 2022 ई . तक शनि साढ़ेसाती का प्रभाव हटने से पार्टी को उत्तराखण्ड , पंजाबादि एक - दो  राज्यों में प्राप्त वोट - प्रतिशत की सफलता से कुछ मनोबल प्राप्त होगा । राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य में कांग्रेसी को अलग-थलग एवं अप्रासंगिक होने की ...

जगत् लग्न एवं विश्व घटनाक्रम ॥14 अप्रैल , गुरुवार , 2022 ई . की प्रातः 8-39 पर स्थिर लग्न ' वृष ' में जगत् लग्न का प्रवेश होगा ।

चित्र
  जगत् लग्न एवं विश्व घटनाक्रम ॥ 14 अप्रैल , गुरुवार , 2022 ई . की प्रातः 8-39 पर स्थिर लग्न ' वृष ' में जगत् लग्न का प्रवेश होगा ।  ■ जगत् लग्न एवं विश्व घटनाक्रम ॥  14 अप्रैल , गुरुवार , 2022 ई . की प्रातः 8-39 पर स्थिर लग्न ' वृष ' में जगत् लग्न का प्रवेश होगा ।  जगत् लग्न में लग्नेश शुक्र दशम भाव में मंगल युक्त है । जगत् कुं . में दशम |  भारत , अफ़गानिस्तान , बांग्लादेश , प . बंगाल , पंजाब आदि देश उपद्रव राज्यों का द्योतक है ।  अतः ये देश एवं राज्य राजनीतिक आन्दोलन , उथल - पुथल , अशान्ति तथा हिंसक घटनाओं के केन्द्रबिन्दु बनें रहेंगे । जगत् लग्न कुं . में कालसर्प योग का प्रभाव  होने तथा द्वादश भाव ( युद्ध सम्ब्धी कार्य , षड्यनत्र , गुप्त शत्रु से सूर्य - बुध - राहु का संचार रहने से सन् 2022 ई . का वर्ष अत्यन्त |  चुनौतीपूर्ण एवं विषम परिस्थितियों से युक्त होगा । कुछ पश्चिमी यूरोपीय देशों एवं मुस्लिम बाहुल्य देशों में परस्पर टकराव उपद्रव , गृहयुद्ध , विस्फोटक घटनाओं एवं प्राकृतिक आपदाओं के कारण जन व धन हानि होने के भी संकेत हैं । जगत् लग्न कुं म...

देव गुरु बृहस्पति का गोचर, बदल जायेगी 6 राशियों की किस्मत

चित्र
  देव गुरु बृहस्पति का गोचर, बदल जायेगी 6 राशियों की किस्मत । ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अप्रैल माह ग्रह-गोचर के नजरिए से बेहद खास है। दरअसल इस महीने सभी 9 ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है। इसी क्रम में ग्रहों में देवगुरु बृहस्पति का भी गोचर होगा। देवगुरु बृहस्पति 12 साल बाद अपनी स्वराशि मीन में गोचर करने वाले हैं। गुरु 13 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। आइए जानते हैं गुरु का गोचर किन राशियों के लिए शुभ साबित होने वाला है। * मेष: बृहस्पति को गोचर 12 भाव में होगा। जिस कारण गोचर की अवधि में देश-विदेश की यात्रा कर सकते हैं। धर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी। दांपत्य जीवन में खुशियां रहेगी। इसके अलावा व्यापार में मुनाफा हो सकता है। * वृषभ: गुरु का गोचर 11वें भाव में होगा। 11 वां भाव आय का होता है। ऐेसे में आय के स्थान पर गुरु होने की वजह से निवेश से लाभ हो सकता है। साथ ही गोचर के दौरान आपको कोई बड़ा धन लाभ हो सकता है। इसके अलावा इस दौरान आपको गुप्त स्रोत से भी आर्थिक लाभ हो सकता है। पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी। विद्यार्थियों के लिए यह गोचर अच्छा रह...