संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा गठित एनडीए सरकार का द्वितीय कार्यकाल।

चित्र
  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा गठित एनडीए सरकार का द्वितीय कार्यकाल। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा गठित एनडीए सरकार का द्वितीय कार्यकाल। प्रधानमंत्री एवं लौह पुरुष नरेंद्र मोदी जी की जन्म कुंडली  प्रधानमंत्री मोदी जी की जन्म कुंडली में वर्ष आरंभ में लगभग तारीख 17 मार्च 2023 ई.सी. संबंध अंत तक शनि चतुर्थ भाव में सब रशि गत होकर लग्न भाव(केंद्रीय नेतृत्व मंत्रिमंडल के हालात का भाव) को शत्रु दृष्टि से देखेगा यद्यपि वर्ष आरंभ से 21 अप्रैल 2024 ईस्वी तक गुरु की शुभ दृष्टि भी इस लग्न पर रहेगी। फुल स्वरूप प्रचंड वैश्विक एवं घरेलू आर्थिक राजनीतिक चुनौतियों तथा विपक्ष के अनर्गल आरोपों के बावजूद मोदी जी देश को प्रगति पथ पर अग्रसर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने गत वर्षों में नए नवभारत की जो मजबूत आधारशिला तैयार की है उस पर विश्व का नेतृत्व करने वाले एक सक्षम सशक्त और आत्मनिर्भर भारत आकार लेगा। आगामी वर्ष राशि स्वामी शनि के साथ 10 मई से 30 जून तक शत्रु षडाष्टक संबंध फिर 30 जून से 18 अगस्त तक समसप्तक  संबंध होने से मोदी जी के समक्ष देश की आंतरिक एवं बाह्य समस्या...