प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा गठित एनडीए सरकार का द्वितीय कार्यकाल।
![]() |
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा गठित एनडीए सरकार का द्वितीय कार्यकाल। |
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा गठित एनडीए सरकार का द्वितीय कार्यकाल।
प्रधानमंत्री एवं लौह पुरुष नरेंद्र मोदी जी की जन्म कुंडली
प्रधानमंत्री मोदी जी की जन्म कुंडली में वर्ष आरंभ में लगभग तारीख 17 मार्च 2023 ई.सी. संबंध अंत तक शनि चतुर्थ भाव में सब रशि गत होकर लग्न भाव(केंद्रीय नेतृत्व मंत्रिमंडल के हालात का भाव)
को शत्रु दृष्टि से देखेगा यद्यपि वर्ष आरंभ से 21 अप्रैल 2024 ईस्वी तक गुरु की शुभ दृष्टि भी इस लग्न पर रहेगी।
फुल स्वरूप प्रचंड वैश्विक एवं घरेलू आर्थिक राजनीतिक चुनौतियों तथा विपक्ष के अनर्गल आरोपों के बावजूद मोदी जी देश को प्रगति पथ पर अग्रसर रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने गत वर्षों में नए नवभारत की जो मजबूत आधारशिला तैयार की है उस पर विश्व का नेतृत्व करने वाले एक सक्षम सशक्त और आत्मनिर्भर भारत आकार लेगा।
आगामी वर्ष राशि स्वामी शनि के साथ 10 मई से 30 जून तक शत्रु षडाष्टक संबंध फिर 30 जून से 18 अगस्त तक समसप्तक संबंध होने से मोदी जी के समक्ष देश की आंतरिक एवं बाह्य समस्याओं के संबंध में गंभीर चुनौतियों तथा व्यवधान आएंगे।
सभी समस्याओं का आया था योग्य निराकरण करते हुए स्वयं अपनी तथा भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे।
मोदी जी द्वारा आरंभ में की गई विकास की राजनीति से देश का चहुंमुखी विकास होगा। तो दूसरी और लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन वंशवाद की राजनीति कर्म से कमजोर पड़ती जाएगी।
परिवारवाद पर प्रहार किया जाएगा।
मंगल मध्य राहु की अंतर्दशा रहेगी जिससे प्रधानमंत्री जी के समक्ष आगे विकास का पद भी बहुत कांटो भरा रहेगा।
विपक्ष द्वारा मोदी जी द्वारा प्रणीत प्रत्येक नए नियमों /कानूनों तथा आधारहीन विरोध एवं व्यवधान उत्पन्न किए जाएंगे।
तारीख 21 मई 2023 से 3 अप्रैल 2024 तक मध्य मंगल गुरु की अंतर्दशा प्रधानमंत्री जी के पुनः यशस्वी कारक रहेगी।
अल्प समय में ही प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी द्वारा भारत की वैश्विक प्रोफाइल को बड़े पैमाने पर ऊपर उठा देंगे तथा विश्व गुरु के रूप में राष्ट्र के खोए हुए गौरव प्रतिष्ठा और गरिमा बहाल हो गए।
आगामी वर्ष में भारत ने केवल घरेलू मोर्चे पर बलिक दुनिया में भी आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी आने वाले दशकों के लिए भारत के बेरोकटोक उत्थान की नींव रख देंगे। जिसे भारत में अपने घरेलू मोर्चे पर खुद समृद्ध होता रहेगा और विश्व में भारत का कद बढ़ता रहेगा।
भारत को विश्व गुरु के रूप में स्वीकार किया जाएगा एवं एक आत्मविश्वास ई और आत्मनिर्भर राष्ट्र जो नेतृत्व और प्रेरणा देगा।
प्रधानमंत्री मोदी सचमुच और निसंदेह भारत की नियति को बदल देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सक्रियता और सजगता से भारत को एक उभरती हुई वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित कर देंगे।
Good
जवाब देंहटाएं